याद है मुझे आज भी,
पहेले तो मैने तुम्हे कई बार देखा था,
पर उस दिन तुम्हे देखके,
दिल बेचैन हो उठाथा,
मै समझ नहि पा रहा था ये क्या हुआ है मेझे,
फिर मैने जाना तुमसे प्यार हुआ है मुझे ॥
याद है मुझे आज भी,
कभी कॉलेज, तो कभी दोस्तोसे मिलने के बहाने,
घर से निकलकर, उस पेड के निचे,
तुम्हारे दिदार के लिए, वो घंटो बैठना ॥
याद है मुझे आज भी,
वो तुम्हारा मुस्कुराना,
सहेलियोसे बात करते हुए,
वो तिरछी निगांहोसे देखना ॥
याद है मुझे आज भी,
उस दिन प्यार के जुनुन मे,
तुमसे अप्ने प्यार क इजहार करना,
तुम्हारा वो अनंजान निगाहोसे देखना,
और चले जाना .......
याद है मुझे,
आज तक तकता हु उन राहों को,
जहासे तुम हमे छोड गये थे,
इतंजार मे तुम्हारे ........
- मदन(Madan)
No comments:
Post a Comment